News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की# news #

जयपुर, 15 मई। # 07: 22pm # उपमुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा #ने उपराष्ट्रपति # श्री जगदीप धनखड़ # के गुरुवार को जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। केंद्रीय मंत्री #श्री गजेंद्र सिंह शेखावत # व सांसद # श्री घनश्याम तिवारी # ने भी उपराष्ट्रपति महोदय का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के साथ केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद श्री घनश्याम तिवारी भी एयरपोर्ट पहुंचे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव #श्री अश्विनी भगत #, पुलिस महानिदेशक # श्री यू. आर. साहू, # पुलिस उपायुक्त जयपुर (ईस्ट) श्रीमती तेजस्विनी गौतम एवं अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।