News
Back
संसदीय कार्य मंत्री ने फींच में 319.46 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों किया लोकार्पण एवं शिलान्यास – प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक राजस्थानवासी का जीवन हो खुशहाल और समृद्ध – संसदीय कार्य मंत्री – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया जनता को समर्पित
जयपुर,03 अगस्त। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं लोकार्पण और शिलान्यास समारोह रविवार को जोधपुर जिले के ग्राम पंचायत फींच में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल और राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 311.46 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 8 लाख रूपये के विकास कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। श्री पटेल ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के संवेदनशील और कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण की दिशा में अनवरत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक राजस्थावासी का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत मिल रहा 25 लाख तक का निःशुल्क इलाज— संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मा) के माध्यम से गरीब और वंचित परिवारों को 25 लाख रूपए तक निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवा रही है। यह सिर्फ एक स्वास्थ्य बीमा योजना नहीं बल्कि लाखों जीवन को बचाने का संकल्प है। उन्होंने कहा मा वाउचर योजना से प्रतिमाह 25 हजार गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिया जा रहा है। 5 वर्ष में 4 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी — श्री पटेल ने कहा राज्य सरकार युवा कल्याण एवं उन्हें रोजगार देने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने 5 वर्ष 4 लाख सरकारी नौकरी और निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार के अवसर देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा अब तक 76 हजार से अधिक पदों पर युवाओं को नियुक्तियां दी गई है। 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेंडर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। लूणी में 3 अरब के सड़क निर्माण कार्य हुए स्वीकृत— संसदीय कार्य मंत्री ने कहा विगत डेढ़ वर्ष में लूणी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अनेक सौगातें मिली है। उन्होंने कहा केवल सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 3 अरब के सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा क्षेत्रवासियों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सांगरिया में सैटलाइट अस्पताल, केरू में ट्रॉमा सेंटर सहित कई नवीन स्वास्थ्य केंद्र खोले गए है। खेजड़ली बलिदान न केवल प्रदेश, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मां अमृतादेवी सहित 363 लोगों ने खेजड़ी के वृक्षों की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर कर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की। उनका बलिदान न केवल प्रदेश, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। राज्य सरकार इन बलिदानियों की गौरवगाथा को चिरस्थायी बनाने के लिए सतत प्रयासरत है, ताकि भावी पीढ़ी भी उनसे प्रेरणा लेकर प्रकृति से जुड़ाव बनाए रखें। इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण — 1. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फींच भवन निर्माण कार्य लागत राशि 185 लाख रूपये। 2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फींच में विज्ञान प्रयोगशाला एवं कक्षा-कक्ष निर्माण लागत राशि 82.38 लाख रूपये। 3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फींच में कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 29.58 लाख रूपये। 4. भाण्डु रोड से भोमियाजी मंदिर तक इंटरलोकिग खरंजा निर्माण लागत 7.50 लाख रूपये। 5. राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगानाडी में चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि 7 लाख रूपये। शिलान्यास — 6. विधायक निधि से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवासियों का बास फींच में कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि 8 लाख रूपये। ये रहे उपस्थित उपखंड अधिकारी श्री पुखराज कंसोटिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews