News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मुख्यमंत्री का नई दिल्ली दौरा, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात, प्रदेश के विकास एवं जनकल्याणकारी विषयों पर की चर्चा,

जयपुर, 02 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्री शाह को प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों, विकास के कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्रदेश में नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप न्यायिक व्यवस्था में आए संस्थागत सुधारों एवं आमजन में बने सकारात्मक विश्वास को व्यापक रूप से प्रदर्शित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर भी उन्हें जानकारी दी। मुख्यमंत्री की केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री से शिष्टाचार भेंट इससे पहले श्री शर्मा ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने राजस्थान रिफाइनरी तथा पेट्रोलियम व गैस क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews