News
बस्सी के हरडी हरध्यानपुरा व डिन्डोल में अवैध खनन गतिविधियों के लिप्त तीन जेसीबी व दो ट्रेक्टर जब्त # news #
जयपुर, 15 मई। # 06:20 pm# माइंस विभाग की टीम ने बस्सी तहसील में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जेसीबी मशीन और 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। अधीक्षण खनि अभियंता # श्री एनएस शक्तावत # और अधीक्षण खनि अभियंता विजिलेंस # श्री प्रताप मीणा # के मार्गदर्शन में बस्सी तहसील के हरडी हरध्यानपुरा में इमारती पत्थर का अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर बस्सी पुलिस थाने में सुपुर्द किया है। खनि अभियंता # श्री श्याम कापड़ी # ने बताया कि बस्सी तहसील के ही डिन्डोल में इमारती पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर बस्सी थाने के सुपुर्द की है। # श्री कापड़ी # ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।