News
Back
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सदैव तत्पर हैं —जल संसाधन मंत्री अजमेर में की जनसुनवाई - फरियादियों की उमड़ी भीड़
जयपुर, 2 अगस्त। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें पुष्कर विधानसभा क्षेत्र सहित अजमेर जिले के कोने-कोने से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक, ग्रामीण एवं प्रशासनिक समस्याएं मंत्री श्री रावत के समक्ष रखीं। मंत्री श्री रावत ने हर एक व्यक्ति की बात को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो, इसके लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कई मामलों में फोन पर ही तत्काल निर्देश जारी कर समाधान की कार्यवाही शुरू करवाई। श्री रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि और सरकार का मुख्य दायित्व जनता की सेवा है, और इसी उद्देश्य से वे निरंतर जनसंपर्क में रहते हुए आमजनों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए वे स्वयं सतत निगरानी कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार मंत्री श्री रावत समय मिलते ही क्षेत्र और जिलेवासियों के बीच उपस्थित होकर निरंतर जनसुनवाई कर रहे हैं, जिससे आमजनों को काफी राहत मिलती है और प्रशासनिक अधिकारी भी जनसमस्याओ के निराकरण के प्रति चाक-चौबंद रहते हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews