News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

सलूम्बर में श्रावण कुंभ महोत्सव का आयोजन- ऋषि-मुनियों ने देश की संस्कृति व विचारों को किया समृद्ध प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का हो रहा उत्थान, राज्य सरकार ‘विकास भी और विरासत भी‘ के मूलमंत्र के साथ आस्था धामों का कर रही कायाकल्प

जयपुर, 02 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन को सार्थक और उत्कृष्ट बनाने की राह दिखाती है। इसका अनुसरण करने से जीवन कष्ट मुक्त होता है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों और संतों ने देश की संस्कृति व विचारों को समृद्ध किया है। वे जहां भी जाते हैं अपने सुविचारों के माध्यम से समाज में भाईचारा कायम करते हैं। सनातन संस्कृति संतों के कारण ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। श्री शर्मा शनिवार को सलूम्बर जिले के केनर ग्राम स्थित धौलागढ़ धाम में 45 दिवसीय श्रावण कुंभ महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी संस्कृति और आस्था केन्द्रों का निरंतर उत्थान हो रहा है। राज्य सरकार जनजातीय पर्यटन सर्किट करेगी विकसित- मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के ‘विकास भी और विरासत भी‘ के मूलमंत्र को आत्मसात करके प्रदेश के आस्था धामों का कायाकल्प करने का काम कर रही है। इसी दिशा में हमने बजट 2025-26 में जनजातीय आस्था के केंद्र त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, बेणेश्वर धाम, सीतामाता अभयारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृकुंडिया आदि को शामिल कर जनजातीय पर्यटन सर्किट विकसित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुष्कर अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर तथा खाटूश्याम जी मंदिर के विकास कार्य, सालासर बालाजी, तनोट माता, करणी माता मंदिर आदि स्थानों के लिए भी सुगम परिवहन हेतु कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए विशेष कैंप स्थापित कर निशुल्क भोजन, चिकित्सा, सुरक्षा एवं हेल्थ डेस्क की व्यवस्था भी करवाई गई। श्री शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष मानसून में राज्य के सभी बांध पूरी तरह भर गए थे और इस वर्ष जुलाई माह में ही अधिकांश बांध भर चुके हैं। इस अच्छी बारिश से प्रदेश के किसानों का जीवन खुशहाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान, गरीब, युवा और महिला के उत्थान से प्रदेश और देश भी विकसित होगा। प्रधानमंत्री ने सामाजिक जागरूकता की जगाई अलख- मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता की अलख जगाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी राजीविका के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। हमारी बेटियों के लिए निःशुल्क शिक्षा, आवास एवं परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सब समाज में भाईचारा रखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाएं। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरणा लेकर मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ शुरू किया। जिसके अंतर्गत पिछले वर्ष 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए थे तथा इस वर्ष हम 10 करोड़ पौधारोपण करेंगे। हमारा लक्ष्य पांच वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाने का है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अघोर पशुपति पीठ में आयोजित अतिरुद्र महायज्ञ में भाग लिया तथा साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक, विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी, श्रीमती शांता मीणा, श्री उदयलाल डांगी, श्री फूल सिंह मीणा, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज, श्री प्रकाशनाथ महाराज, श्री कमलेश शास्त्री सहित संत-महंत, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews