News
Back
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की गई
जयपुर, 02 अगस्त। भारत सरकार की फ्लेगशिप योजना ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वाराणसी, उत्तरप्रदेश में आयोजित ‘‘पीएम-किसान उत्सव दिवस’- के अवसर पर 20वीं किश्त जारी की गई। जिसके तहत देशभर में 9 करोड 70 लाख से अधिक किसानों को रूपये 20,500 करोड की सम्मान राशि का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में अंतरित की गई। राज्य स्तर पर बांसवाडा से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया। जिले के पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का लाभ प्राप्त हुआ। जिला स्तर पर राजकीय महाविद्यालय, सिरोही के सेमिनार हॉल में प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, पिडवाडा- आबू विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, रक्षा भंडारी, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिलें के लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि की राशि का हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जिले के किसानों को संबोधित करते हुए किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने पर बधाई देते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों की महत्वपूर्ण योजनाओं का विस्तृत विवरण देते हुए लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews