News
Back
‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो-राजस्थान’ – संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में रेंदड़ी (लूणी) में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित – पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग – संसदीय कार्य मंत्री 02 अगस्त 2025, 06:46 PM
जयपुर,02 अगस्त। ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो राजस्थान’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम जोधपुर जिला स्थित पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत धांधिया के ग्राम रेंदड़ी में शनिवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में एक नई हरित क्रांति का शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान – हरियाळो राजस्थान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह अभियान अब एक व्यापक जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है, जिसमें सभी प्रदेशवासी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा महज चार महीनों में ही 7 करोड़ 77 लाख से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है, जो प्रदेश के ग्रीन कवर को बढ़ाने की दिशा में एक दूरगामी और प्रभावशाली कदम है। श्री पटेल ने कहा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews