News
Back
विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली
जयपुर, 1 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर सर्किट हाउस में अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली। कुछ अधिकारियों द्वारा अपने पद से जुड़े कामकाज की सामान्य जानकारियां भी नहीं दे पाने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अब यह नहीं चलेगा, जनता को राहत दो और अपनी कार्यशैली सुधारो। श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह अजमेर विकास प्राधिकरण आमजन से जुड़ी ऐजेंसी है। अधिकारी जनसुनवाई कर आम जन को राहत दें और शहर के विकास में भागीदारी बने। श्री देवनानी ने पूछा कि एडीए की कितनी भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे हैं, उन्हें हटाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं, कितनी भूमि पर एडीए ने अपने बोर्ड लगा दिए हैं। संबंधित शाखा के अधिकारी के पास इससे संबंधित आंकड़े उपलब्ध नहीं थे।उन्होंने निर्देश दिए कि एडीए अपनी भूमि से स्टे हटवाने के काम को गंभीरता से लें ताकि एडीए की भूमि स्टे से मुक्त हो सके और आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले। विधानसभा अध्यक्ष ने ले आउट, म्यूटेशन, एनओसी, ऑनलाइन सर्विसेज और नक्शा पास होने की गति, पेंडेंसी और पट्टा वितरण की धीमी गति पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े सामान्य कामकाज में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि आनसागार सर्कुलर रोड, मित्तल अस्पताल से बीएसएनएल चौराहा एवं अन्य सड़कों पर रोड लाइट का सही से संचालन हो। लाइटें बंद न हो । उन्होंने एडीए में विकास कार्यों की प्रगति, वर्षा जल भराव नियंत्रण के प्रयास एवं प्रगति, हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण, विधायक कोष के काम, विभिन्न विकास कार्यों के टेंडर, वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति, विद्युत उपकरणों की जांच, भू-उपयोग परिवर्तन आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने राज्य बजट घोषणाओं से जुड़े कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर को सेक्टर में बांट कर चंडीगढ़ व गुड़गांव की तर्ज पर विकास का प्लान तैयार किया जाए। नई आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं की विस्तृत योजनाएं बनाई जाएं ताकि लोगों को अधिक भूखण्ड मिल सकें। बैठक में अभियांत्रिकी शाखा, वित्त शाखा, विधि शाखा, आयोजना, उपायुक्त एवं तहसीलदार से संबंधित कामकाज की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त श्रीमती नित्या के., सचिव श्री अनिल पूनिया, उपायुक्त श्री सूर्यकांत शर्मा, श्री खेमाराम यादव, श्री प्रवीण गूगरवाल, विधि से श्री गीता विजयवर्गीय, वित्त से प्रतिभा चूण्डावत, आयोजना से श्री महेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews