News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

संसदीय कार्य मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय झंवर के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण – बजट घोषणाओं की समयबद्ध धरातल पर हो रही क्रियान्विति – संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, 01 अगस्त। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के झंवर में राजकीय महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। दूरस्थ क्षेत्रों में महाविद्यालय से बेटियों के लिए उच्च शिक्षा के खुलेंगे द्वार संसदीय कार्य मंत्री ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बजट में प्रदेशवासियों को जो ऐतिहासिक सौगातें दी है उनकी समयबद्ध धरातल पर क्रियान्विति सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा दूरस्थ क्षेत्रों में महाविद्यालय खुलने से प्रदेश भर की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खुलेंगे। श्री पटेल ने कहा गत बजट में झंवर में महाविद्यालय की घोषणा हुई थी, गत सत्र में ही महाविद्यालय शुरू हो गया और भवन निर्माण कार्य 4.5 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। उन्होंने कहा इस बजट में केरू में भी नवीन महाविद्यालय की सौगात मिली है। बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में कार्य पूर्ण करें— श्री पटेल ने राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज एवं अवसंरचना निगम लिमिटेड (रुडसिको) के सहायक अभियंता राजेश व्यास को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा भवन निर्माण कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि पूर्ण करें। उन्होंने कार्य प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment