News
Back
वन राज्यमंत्री ने रक्तदान शिविर में रक्तवीरों की हौंसला-अफजाई की, पर्यावरण संरक्षण हेतु जन्मदिन आदि अवसरों पर पौधोरापण करने का किया आह्वान
जयपुर, 1 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर जिले के 200 फुट रोड स्थित फ्रेंडर्स गार्डन में रक्तदान महादान फाउण्डेशन एवं श्री श्यामा जुनेजा हॉस्पिटल में अर्चना फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने रक्तवीरों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जो जरूरत पड़ने पर व्यक्ति को जीवनदान प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य किए जाते रहे हैं तथा मानवता की सेवा की भावना से आयोजित रक्तदान शिविर सराहनीय कदम है जिससे हमारी युवा पीढ़ी को जीवमात्र की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश — मंत्री श्री शर्मा ने रक्तदान महादान फाउण्डेशन के श्री गौरव जांगिड के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने फाण्डेशन के सदस्यों को पौधारोपण करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और धरती मां को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से टीम के सदस्य अपने जन्मदिन आदि के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए तथा उसकी नियमित रूप से देखाभाल भी करें। साथ ही कहा कि अपने जन्मदिन पर अन्य व्यक्तियों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित कर उन्हें पौधे भेंट करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले वृहद स्तर पर पौधारोपण लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है इसमें प्रत्येक नागरिक सहभागी बनाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews