News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

धोलपुर जिला प्रभारी मंत्री ने गढ़ी जाफर में लिया बाढ़ राहत कार्यों का जायज़ा, राहत कार्यों को युद्धस्तर पर जारी रखने के निर्देश, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन के कार्यों की प्रभारी मंत्री ने की सराहना, सेना के जवानों व ग्रामीणों से की सीधी बातचीत

जयपुर, 01 अगस्त। चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसी परिस्थितियों के बीच धौलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव गढ़ी जाफर का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविरों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आमजन से बातचीत की और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही राहत सेवाओं का फीडबैक लिया। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से भोजन, चिकित्सा सुविधाओं, पानी, आश्रय तथा अन्य आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर जारी रखने के निर्देश जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा नहीं होनी चाहिए, प्रशासन का हर कर्मचारी इस समय जनसेवा का भागीदार है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की खुले मन से सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से सेना के जवानों, एसडीआरएफ टीम और पुलिस बल द्वारा किए जा रहे समर्पित कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी आपदा में देवदूत की तरह सेवा दे रहे हैं। सेना के अधिकारियों व जवानों से बातचीत करते हुए उन्होंने राहत प्रयासों में उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, पुलिस महानिरीक्षक श्री कैलाश चंद्र बिश्नोई, जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी, पुलिस अधीक्षक, उपखंडाधिकारी वर्षा मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, रेस्क्यू टीम के सदस्य और फील्ड अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार पूरी तरह सजग है और एक-एक नागरिक की सुरक्षा और सुविधा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानवता की भावना से कार्य करें। बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों से अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है, जो दर्शाता है कि पहले से की गई तैयारी और सतर्कता कितनी प्रभावी रही है। उन्होंने शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार के स्मारक जाकर नमन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा राजवीर सिंह राजावत, नीरजा शर्मा, सत्येंद्र सिंह पाराशर, धीर सिंह जादौन सहित अन्य उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews