News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राज्‍यसभा सांसद श्री अरूण सिंह से मुलाकात # news #

जयपुर, 15 मई। # 05:18pm # राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी # से उत्‍तर प्रदेश से राज्‍य सभा सांसद # श्री अरूण सिंह # ने गुरूवार को यहां सिविल लाईन्‍स स्थित राजकीय निवास पर मुलाकात की। श्री देवनानी ने # श्री सिंह # का पुष्प गुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। # श्री देवनानी # ने # श्री सिंह # को राजस्थान विधान सभा में एक वर्ष नवाचारों का पुस्तक, राजस्थान विधान सभा की डायरी, कैलेण्डर व राजस्थान विधान सभा का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। # श्री देवनानी और श्री सिंह की #राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तार से चर्चा हुई।