News
Back
66वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी— 17 सितम्बर, 2025 तक जमा हो सकेगी कलाकृतियां
जयपुर 01 अगस्त। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित 66वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिये अकादमी कार्यालय में कलाकृतियां जमा कराने की अन्तिम तिथि घोषित कर दी गयी है। अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि अकादमी कार्यालय में 17 सितम्बर को सांय 5 बजे तक कलाकृतियां जमा हो सकेगी। अकादमी वेबसाईट पर वार्षिक कला प्रदर्शनी के आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते है। इस वार्षिक कला प्रदर्शनी में प्राप्त कलाकृतियों में से निर्णायक मण्डल द्वारा चयन किया जाकर सर्वश्रेष्ठ 10 कलाकृतियों को 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार वार्षिक समारोह में प्रदान किये जायेंगे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews