News
Back
राज्यपाल पहुंचे शिल्पग्राम, सांस्कृतिक समृद्वि की झलक देख हुए अभिभूत लोक कलाकारों का बढ़ाया उत्साह
जयपुर, 31 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे उदयपुर में अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन गुरूवार शाम को शिल्पग्राम पहुंचे। वहां सांस्कृतिक समृद्धि की झलक देखकर अभिभूत हो उठे। उन्होंने लोक कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया। राज्यपाल श्री बागडे ने इस दरम्यान अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को निहारा। उन्होंने महाराष्ट्र के लावणी नृत्य दल की शानदार प्रस्तुति का आनंद लिया तथा कलाकारों से संवाद कर उनका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद शिल्पग्राम में लगी हस्तशिल्प स्टॉल्स का अवलोकन किया और बंजारा रंगमंच पर गुजरात के राठवा मेवासी नृत्य तथा राजस्थान के भपंग वादक कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखा। राज्यपाल ने गोवा हट के बाहर प्रदर्शित राशियों की मूर्तिकला का भी अवलोकन किया। उन्होंने शिल्पग्राम की सांस्कृतिक समृद्धि और कलाकारों की प्रतिभा की प्रशंसा की। वहां परंपरागत लोक वाद्य बजाते कलाकारों की उपस्थिति में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान आदि ने अगवानी की।