News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

कृषि विपणन विभाग की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन # news #

जयपुर, 15 मई। # 04:33 pm # शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी # श्री राजन विशाल # की अध्यक्षता में गुरूवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में कृषि विपणन विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। # श्री राजन विशाल # ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं को तय समय में पूरा कर कृषकों को लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि मंडियों में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाये। मंडियों में साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखे एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की समीक्षा करते हुए कहा कि एफपीओ केवल कृषि क्षेत्र में ही नही बल्कि पशुपालन, मत्स्य और डेयरी जैसे क्षेत्रों में भी काम करें। उन्होंने मंडी स्थापना के लिए भूमि आवंटन एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं में घोषित नई मंडियों की स्थापना का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर जल्दी से जल्दी धरातलीय रूप दिया जाये। बैठक में अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग # श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक श्री संजय व्यास, संयुक्त निदेशक श्री टी .आर. मीणा और उप निदेशक श्री केसर सिंह # सहित कृषि विपणन विभाग और विपणन बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।