News
Back
पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 14 लाख 25 हजार राशि का अवार्ड किया गया पारित - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
जयपुर, 31 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक्शन प्लान 2025-26 के अनुसार माह जुलाई, 2025 में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना में रिटा तेजपाल, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जयपुर महानगर द्वितीय की अध्यक्षता में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम मीटिंग का आयोजन किया गया। श्रीमती पल्लवी शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जयपुर महानगर द्वितीय ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के क्रम में माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान में दिए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों की पालना में मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत हत्या, दुष्कर्म, मानव तस्करी आदि अपराधों के पीड़ित पक्ष द्वारा प्रस्तुत कुल 13 पर कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यगण द्वारा विचार-विमर्श पर प्रतिकर राशि बतौर अवार्ड पारित किए गए। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरणों को निस्तारित करते हुए कुल 14 लाख 25 हजार रुपये की राशि का अवार्ड पारित हुआ। बैठक में श्री अनीष दाधीच, न्यायाधीश श्रम न्यायालय क्रम सं.01, जयपुर महानगर द्वितीय, श्री शिव कुमार, न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम सं. 1, जयपुर महानगर द्वितीय, श्री देवी सहाय मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती कुन्तल विश्नोई सहित अन्य उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews