News
Back
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल से भेंट- जल संबंधित परियोजनाओं पर की सार्थक चर्चा #news#
जयपुर, 15 मई। #10:12pm # मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति # मंत्री श्री सी. आर. पाटिल #से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान # श्री शर्मा #ने प्रदेश की जल संसाधन विकास योजनाओं, सिंचाई परियोजनाओं, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं नदी संरक्षण कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से सार्थक चर्चा की।