News
Back
हरियालो राजस्थान बना जनचेतना अभियान— आने वाली पीढ़ी के लिए हमें प्रकृति को हमें सहेजना है— सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जयपुर, 27 जुलाई। ''एक पेड़ मां के नाम'' राष्ट्रव्यापी अभियान में सशक्त भागीदारी निभाते हुए प्रदेश स्तरीय हरियालो राजस्थान मिशन में रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर कोटा में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। सहकारिता राज्य मंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गौतम दक ने आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सहजने और अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान में भागीदारी निभाते हुए परिसर में पौधारोपण किया। झालावाड़ के मनोहरथाना में विद्यालय की छत ढहने की घटना में मृतक बच्चों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं प्रभारी सचिव मंजू राजपाल, जिला कलेक्टर श्री पीयूष समारिया, श्री राकेश जैन, कोटा सरस डेयरी चेयरमैन श्री चैन सिंह राठौड़ एवं अन्य अधिकारियों एवं आमजन ने भी पौधारोपण किया। श्री गौतम कुमार दक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान आज देश की हरित चेतना का प्रतीक बन गया है। इसी प्रेरणा से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 'हरियालो राजस्थान' की शुरुआत कर हर व्यक्ति को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया है। पिछले वर्ष इस मिशन में निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधे लगाना प्रदेशवासियों की जागरूकता का प्रमाण है। इस वर्ष 10 करोड़ पौधों के लक्ष्य है, इसको प्राप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक पौधों की देखरेख और संरक्षण को भी अपनी जिम्मेदारी माने। कोटा दक्षिण विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान केवल नारा नहीं बल्कि संवेदनशील समाज निर्माण का संदेश है। यह अभियान लोगों को प्रकृति और मातृभाव दोनों से जोड़ता है, जिससे हर वर्ग में पौधारोपण के प्रति आत्मीयता बढ़ी है। डिजिटल तकनीक से 'हरियालो राजस्थान' अभियान को ट्रैक करने के लिए ''हरियालो राजस्थान'' मोबाइल एप विकसित किया गया है। इस एप के माध्यम से विभागीय प्रगति, स्थानवार पौधारोपण, और सहभागी संस्थाओं की गतिविधियों को अपलोड कर पारदर्शिता, निगरानी और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा रही है। वन मित्रों को उपकरण किट, ड्रोन से बीजारोपण— कार्यक्रम के दौरान वन मित्रों को उपकरण किट प्रदान की गई ताकि वे अपने कार्य को अधिक दक्षता से कर सकें। साथ ही कोटा में ‘पंच गौरव’ के तहत चिन्हित खैर के बीजों का बीजारोपण ड्रोन द्वारा कर पारंपरिक वन संपदा के संरक्षण और कृषि नवाचार को प्रोत्साहन दिया गया। डीएफओ श्री अनुराग भटनागर ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय वन महोत्सव में कनवास स्थित गोपाल पक्षी विहार वेटलैंड का प्रतिनिधित्व डीएफओ अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव द्वारा किया गया है, जो कोटा के लिए गर्व की बात है। समारोह में डीएफओ मुकुन्दरा, श्री एस. मुथु, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, जिला परिषद सीईओ श्री राजपाल सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एसीएफ अनिरुद्ध सुखवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews