News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राज्यपाल तीज माता की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए— महा आरती में भाग लिया, सबके मंगल की कामना की

जयपुर, 27 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने रविवार को छोटी चौपड़ पहुंचकर पालकी में सवार होकर निकली तीज माता की सवारी और शोभायात्रा के दर्शन किए। श्री बागडे ने इस दौरान तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना कर महा आरती में भाग लिया। उन्होंने तीज माता से प्रार्थना कर सबके मंगल और प्रदेश की संपन्नता तथा खुशहाली की कामना की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews