News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अलवर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने ली समीक्षा बैठक— विकास कार्य व आमजन के कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करें, सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर सभी पात्र व्यक्तियों को मिले, हरियालो राजस्थान अभियान जल आन्दोलन के रूप में संचालित करें

जयपुर, 26 जुलाई। अलवर जिला प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को इनकी समयबद्ध क्रियान्विति कराने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)श्री संजय शर्मा मौजूद रहे। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने बैठक में विभागवार बजट घोषणाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर निर्देश दिये कि निर्धारित टाइमलाइन में बजट घोषणाओं के कार्यों की गुणवत्ता के साथ चरणबद्ध रूप से क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन को बजट घोषणाओं का त्वरित लाभ मिल सके, इसके लिए प्रत्येक बजट घोषणा की प्रगति पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर यथाशीघ्र इनको धरातल पर अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जर्जर एवं असुरक्षित भवनों का चिन्हिकरण कर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कराने के निर्देश दिये, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि की संभावना ना रहे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि ढीले तारों, विद्युत पोलों इत्यादि को तत्काल दुरूस्त करावे। साथ ही उन्होंने आरडीएसएस योजना की प्रगति, नए सब स्टेशन, अपग्रेडेशन कार्य, ओवर लोड समस्या एवं ट्रांसफार्मर व केबल उपलब्धता के बारे में फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने यूआईटी सचिव एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होवे तथा अतिक्रमण होने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जावे। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर उनमें लक्ष्यानुसार प्रगति सुनिश्चित करें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से लाभांवित होने से वंचित ना रहे। उन्होंने विभागवार योजनाओं यथा पीएम कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं पंच गौरव योजना इत्यादि में प्रगति की वस्तुस्थिति जानकर संबंधित अधिकारियों को सैचुरेशन स्तर तक क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता से बजट घोषणा में विधानसभावार सडकों की प्रगति, अटल पथ सहित स्टेट हाईवे व एमडीआर सडकों की वस्तु स्थिति का फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिये तथा अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त सडकों की सूची भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक से ग्रामीण पर्यटन बढाने, भर्तृहरि धाम विकास कार्य, काकवाडी फोर्ट जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी लेकर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीएसएस पर खाद का पहुंचान एवं वितरण सुव्यवस्थित रूप में कराना सुनिश्चित करें तथा खाद बीज के लीकेज एवं कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को पशुओं के वैक्सीनेशन एवं संभावित बीमारी के लिए निवारक अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि चिकित्सा संस्थानों का संचालन असुरक्षित व जर्जर भवनों में ना होवे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से पेयजल योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘हरियालो राजस्थान’ महाअभियान शुरू किया है, जिसके तहत विगत मानसून में 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत अलवर जिले में 30 लाख पौधारोपण लगाए जाने हैं, इसी कडी में हरियाली तीज पर्व पर एक दिन में जिले में 10 लाख पौधे लगाए जाने हैं इसके लिए सभी विभाग अपना-अपना लक्ष्य अर्जित करें। वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। पर्यावरणीय समस्याओं का एक मात्र समाधान अधिकाधिक वृक्षारोपण है। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान प्रारम्भ किया है जिससे प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 5 वर्ष में 50 करोड पौधे लगाए जाने हैं। अतः संबंधित अधिकारी अभियान को आमजन की सहभागिता से जन-जन का अभियान बनाकर ना केवल पौधे लगाए बल्कि उनकी सार-संभाल भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में जिले के विकास कार्यों एवं केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर सुझाव देते हुए उनका समयबद्ध क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिये। जिला प्रभारी सचिव एवं ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कराते हुए फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर समयबद्ध धरातल पर क्रियान्विति सुनिश्चित करावे। साथ ही राज्य सरकार की स्तर के प्रकरणों को यथासमय संज्ञान में लावे, ताकि उन पर उचित निर्णय लिए जा सके। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews