News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जिला प्रशासन की 134 टीमों ने 1000 से ज्यादा विद्यालय एवं आंगनबाड़ी भवनों का किया निरीक्षण - जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर फील्ड में उतरे अधिकारी - 698 विद्यालयों, 403 आंगनबाड़ी केन्द्रों, 54 अन्य भवनों का किया सघन निरीक्षण

जयपुर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जयपुर जिला प्रशासन के 134 दलों ने शनिवार को जयपुर जिले में राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने कुल 698 विद्यालयों, 403 आंगनबाड़ी केन्द्रों, 54 अन्य भवनों का निरीक्षण किया एवं भवन की स्थिति का जायजा लिया। गौरतलब है कि मानसून सीजन में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विद्यालयों एवं आंगबाड़ी केन्द्रों के भवनों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिसमें अधिकारियों को हर हाल में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी गई है। दिशा निर्देशों की पालना में लापरवाही एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरीक्षण के बाद अधिकारी जर्जर भवनों की मरम्मत कार्य सुनिश्चित करेंगे साथ ही इस अवधि में वैकल्पिक स्थान पर ऐसे विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन होगा। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews