News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

जयपुर, 26 जुलाई। ऊर्जा राज्‍यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में हरियालो राजस्थान अभियान, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों, जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही इनके प्रभावी क्रियान्वयन और समयबद्धता व गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएं। जिला प्रभारी मंत्री ने बैठक में गिव-अप अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपात्र आमजन को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही नए पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलवाया जाएं। उन्‍होंने कुसुम योजना के घटक ए, बी एवं सी के तहत आवंटित लक्ष्‍य, स्‍वीकृत राशि, प्रगति तथा व्‍यय राशि की जानकारी लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लाडो प्रोत्‍साहन योजना के तहत जिले में वर्तमान में अर्जित प्रगति, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2025-26 की प्रगति, लक्ष्‍य, प्रशासनिक स्‍वीकृति, वित्‍तीय स्‍वीकृति, फार्म पोण्‍ड, राष्‍ट्रीय बागवानी मिशन, ग्रीन हाऊस, शेड नेट व ड्रिप सिंचाई योजना की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्‍होंने स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत डीडीएफ प्‍लस, सॉलिड वेस्‍ट मेनेजमेंट, डोर टू डोर वेस्‍ट कलेक्‍शन को लेकर निर्देश दिए कि जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण के लिए ग्रामवार टेण्‍डर करवाकर सफाई की जावें। जिन भी स्‍कूलों में छात्र-छात्राओं के अनुपात में शौचालय की कमी है, वहां शौचालय बनवाए जाएं। उन्‍होने निर्देश दिए कि कृषि विभाग की योजनाओं में किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जाएं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बजट की प्रत्येक घोषणा का लाभ पात्र वर्ग को मिले, यह सुनिश्चित किया जाएं। उन्‍होंने आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता प्रत्येक व्यक्ति तक सुनिश्चित की जाएं। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। इससे राजस्थान, हरित प्रदेश के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण सुनिश्चित किया जाएं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews