News
Back
पंचायती राज मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक— स्वच्छता से समझौता नहीं, विकास कार्यों की गुणवत्ता हो सुनिश्चित- पंचायती राज मंत्री
जयपुर, 26 जुलाई। पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए की सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के विकास और साफ सफाई के कार्य को प्राथमिकता में रखें। पंचायती राज मंत्री नगर निगम सभागार में भरतपुर एवं डीग जिले के पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में नियमित रूप से साफ सफाई हो तथा कचरे का उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा। उन्होंने दो माह का समय देते हुए सभी गांवों में स्वच्छता का कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हों, विकास अधिकारी महीने में चार दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद बनाएं। उन्होंने सांसद विधायक निधि के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत लक्ष्य को पूरा करते हुए चारागाह, सड़कों के किनारे, तालाबों की मेड, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में आधिकारिक पौधे लगाए जाएं। उन्होंने प्रत्येक नरेगा कार्मिक को 300 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि पौधों की उपलब्धता नहीं होने पर ऐसे पेड़ जिनकी टहनियां लग सकती है उनको लगायें, ड्रोन से बीजों का छिड़काव करें जिससे कोई क्षेत्र पौधारोपण से शेष नहीं रहे। जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कुंड, बावड़ी, तालाब, एनिकट की सफाई कराई जाए। आवश्यक मरम्मत कार्यों को समय पर पूरा करें जिससे जलसंरक्षण हो सके। उन्होंने चारागाह विकास के लिए अतिक्रमण हटवाते हुए सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गांव में प्लास्टिक डिस्पोजेबल का उपयोग नहीं हो। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बर्तन बैंक स्थापित किए गए हैं। ग्राम पंचायतें स्थानीय समिति को तैयार करें जो रखरखाव कर सके। आवश्यकता पड़ने पर सामूहिक आयोजन के समय ग्रामीण बर्तन प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि बर्तन बैंक के रखरखाव व साफ सफाई के लिए किराया निर्धारण किया जा सकता है इसके लिए भी ग्राम पंचायत विचार करें। पट्टा वितरण अभियान की समीक्षा करते हुए श्री दिलावर ने जिले के सभी घुमंतु परिवारों को चिन्हित कर पट्टा देने, मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्धता के कार्य का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री कमर चौधरी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में भरतपुर को अग्रणी रखने के लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करेंगे। इस अवसर पर बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। पंचायती राज मंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण— पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने सेवर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोरोली कला एवं सहनावली में सफाई व्यवस्था का मौके पर जाकर जायजा लेते हुए ग्रामीणों से रूबरू होकर सफाई के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्येक गली मोहल्ले में नियमित रूप से झाड़ू लगने के साथ नालियों की सफाई भी सुनिश्चित की जाए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews