News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

हरियालो राजस्थान अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाएं- श्री हीरालाल नागर

जयपुर, 26 जुलाई। टोंक जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश हरियालो राजस्थान के रूप में पहचान बना रहा है। हरियाली, जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है। राज्य सरकार हरियालों राजस्थान महाअभियान के तहत 5 साल में 50 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। पिछले मानसून में साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए थे और इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान देवली-उनियारा विधायक श्री राजेंद्र गुर्जर, निवाई-पीपलू श्री रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल, जिला प्रभारी सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीणा, जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह चौहान समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। श्री नागर ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश में ग्रीन कवर बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। ऊर्जा मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा राज्य निधि से संचालित व केंद्र प्रवर्तित योजनाओं से संबंधित फ्लैगशिप योजनओं की समीक्षा की तथा राज्य सरकार की मंशानुसार अधिकाधिक पात्र लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 25 फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की प्रगति और आवंटित लक्ष्यों को हासिल करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। श्री नागर ने फ्लैगशिप स्कीम जल जीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन के लिए खोदी गई सड़कों के मरम्मत कार्यों की कमेटी बनाकर जांच करने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल को निर्देश दिए। साथ ही, पेयजल लाइनों में अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश गोयल एवं बीसलपुर परियोजना के अभियंताओं को निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में भूमि आवंटन, वित्तीय स्वीकृति एवं कार्य प्रगति को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामरतन सौंकरिया से जानकारी ली। एडीएम ने बताया कि बजट घोषणाओं में 33 भूमि आवंटन किये जाने थे। इनमें से 32 के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। भूमि आवंटन का एक प्रकरण भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश— टोंक जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर शनिवार को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सार्वजनिक पार्क में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री नागर ने पार्क में अमलतास का पौधा लगाया। साथ ही आमजन को भी इस वर्षाकाल में अधिकाधिक पौधे लगाने और बड़ा होने तक उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। 4 लाख पौधों का होगा रोपण— हरियालों राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई को विभिन्न राजकीय विभागों, सामाजिक संस्थाओं एवं आमजन की भागीदारी से जिले में 4 लाख पौधे लगाए जाएंगे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews