News
Back
प्रदर्शनी में दिखी 18 माह के विकास कार्यों की झलक— उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजसमंद सूचना केंद्र में किया प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन —राज्य सरकार के पहले 18 माह में बदली प्रदेश की तस्वीर, हर क्षेत्र में हुए परिवर्तनकारी कार्य
जयपुर, 26 जुलाई। राज्य सरकार की 18 माह की उपलब्धियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उप मुख्यमंत्री एवं राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को सूचना केंद्र, राजसमंद में उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरांत उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के इस प्रयास की सराहना की। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन को सरकार की प्राथमिकताओं और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आज से अठारह महीने पहले जब मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में सरकार बनी, तो प्रदेश में एक नया सूरज उदय हुआ। राजस्थान उम्मीदों से भरा है। हमने सिर्फ वादे नहीं किए, बल्कि एक विकसित राजस्थान बनाने का संकल्प लिया और आज मैं गर्व से कह सकता हूँ कि हम उस संकल्प को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहे है। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, कृषि, उद्यानिकी, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, पीएचईडी, डीआईसी, राजीविका, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, वाटरशेड सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं और गत 18 माह में किए गए प्रमुख विकास कार्यों, उपलब्धियों, सफलताओं, परियोजनाओं आदि की सचित्र जानकारी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, जिलाध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर श्री अरुण हसीजा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला कलक्टर के निर्देशन में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग संबंधी विकास कार्यों और उपलब्धियों की स्टैंडी तैयार कर प्रदर्शित की गई और अवलोकन के दौरान उप मुख्यमंत्री को कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। सूचना केंद्र में किया पौधारोपण— उद्घाटन के पश्चात उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा सहित समस्त अतिथियों ने सूचना केंद्र परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उप मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने—अपने स्तर पर पौधारोपण अवश्य करें एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दें। उप मुख्यमंत्री ने अंत में टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण किया, इस दौरान सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट मौजूद रहे।