News
Back
टीबी रोगियों हेतु “निक्षय पोषण किट वितरण अभियान” 27 से
जयपुर, 24 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में टीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में प्रतिबद्धता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य स्तर पर 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक “निक्षय पोषण किट वितरण अभियान” आयोजित किया जाएगा। चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि टीबी रोगियों को जन सहयोग द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु यह अभियान आयोजित किया जा रहा है । अभियान की तैयारियों के संदर्भ में आज निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन स्वास्थ्य भवन, जयपुर से किया गया। इस अवसर पर समस्त संयुक्त निदेशक, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, टीबी कार्यक्रम स्टाफ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने निर्देश दिए कि राज्य के समस्त क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण सुनिश्चित किया जाए। निक्षय मित्र” पोर्टल पर अधिकाधिक नए निक्षय मित्रों का पंजीकरण कर पोषण सहायता को बढ़ावा दिया जाए। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से वृहद प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक क्षय रोगियों को इस अभियान का लाभ मिल सके। चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकों को स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया जाए और जन सहयोग के माध्यम से इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए। “हरियाळो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ पुरुषोत्तम सोनी, राज्य टीबी अधिकारी, डॉ एस एन धौलपुरिया, राज्य नोडल अधिकारी टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान भी उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews