News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तनोट माता के किए दर्शन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व सीमाओं की सुरक्षा की कामना की

जयपुर, 24 जुलाई। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को अपने जैसलमेर प्रवास के दौरान पावन धार्मिक स्थल श्रीतनोटराय माता मंदिर पहुंचकर सपरिवार दर्शन एवं पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए माता से प्रार्थना की। उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि तनोट माता का यह धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों की श्रद्धा और प्रेरणा का स्रोत भी है। 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के समय माता की कृपा से यह स्थान शत्रु गोलाबारी से सुरक्षित रहा, जो इसकी चमत्कारी महिमा को सिद्ध करता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने जवानों के अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना की सराहना करते हुए कहा कि वे मां भारती के ऐसे सपूत हैं जो देश की सेवा में कभी थकते नहीं, कभी झुकते नहीं। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बीएसएफ अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। डॉ. बैरवा ने मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली एवं व्यवस्थाओं की सराहना की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews