News
Back
शिक्षा मंत्री ने कोटा में किया दो विद्यालयों के नवीन कक्षों का लोकार्पण — राष्ट्र सेवा में शिक्षा और पर्यावरण की भूमिका अहम- शिक्षा मंत्री
जयपुर, 24 जुलाई। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कोटा शहर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महावीर नगर प्रथम में 24.29 लाख की लागत से बने दो कक्षा कक्षों एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर में 19.48 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में श्री दिलावर ने कहा कि जिस प्रकार देश की सीमाओं की सुरक्षा सैनिक करते हैं, उसी तरह नागरिकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे राष्ट्रहित में कार्य करें। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने सभी से प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में योगदान देने और देश की आर्थिक-सामाजिक प्रगति में सहभागी बनने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा में शिक्षा और पर्यावरण की भूमिका अहम है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि धरती माता के श्रृंगार हेतु अधिकाधिक वृक्ष लगाए जाने चाहिए, जिससे स्वच्छ वायु, वर्षा एवं पर्यावरण संतुलन बना रहे। उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षक एवं छात्र पौधे अवश्य लगाएं, जिससे हरियालो राजस्थान अभियान को सफलता मिले। भारतीय इतिहास और संस्कृति पर आधारित शिक्षा का होगा विस्तार — अपने उद्बोधन में श्री दिलावर ने कहा कि आक्रांताओं और अंग्रेजी शासन ने भारतीय इतिहास एवं शिक्षा पद्धति को विकृत किया है। अब पाठ्यक्रमों में ऐसे सच्चे और गौरवपूर्ण इतिहास को शामिल किया जाएगा, जिससे छात्र अपने देश के प्रति गर्व महसूस करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महावीर नगर प्रथम में जल्द ही विज्ञान संकाय प्रारंभ किया जाएगा एवं रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति की जाएगी। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों, पाठ्य सामग्री एवं संसाधनों की संपूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। विद्यालय में 400 से अधिक नामांकन के मद्देनजर उन्होंने दो लाख रुपये की राशि फर्नीचर हेतु देने की घोषणा की और छात्रों को छाते वितरित किए। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य को छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के परिणाम और छात्रों के अधिकाधिक उत्तीर्ण होना इस बात का प्रमाण है कि सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षा दी जा रही है। यह छात्रों, शिक्षकों एवं प्रशासन की संयुक्त प्रतिबद्धता का परिणाम है। श्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन नहीं कर रहे हैं तथा जिनके शिक्षण परिणाम असंतोषजनक हैं, उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों अथवा अन्य जिलों में स्थानांतरित किया जाएगा। पौधारोपण को शिक्षा से जोड़ना अच्छी पहल — कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा ने शिक्षा मंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से प्रदेश में विद्यालयों का आधारभूत ढांचा लगातार सशक्त हो रहा है। उन्होंने पौधारोपण को शिक्षा से जोड़ने की पहल को अद्वितीय बताया और कहा कि यह परंपरा भावी पीढ़ी को भी लाभान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि यह समग्र विकास का एक सशक्त उदाहरण है, जहां शिक्षा, संस्कृति, पर्यावरण और नवाचार सभी को एक सूत्र में पिरोया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि छात्रों को डिजिटल इंडिया अभियान से जोड़ते हुए तकनीकी रूप से सशक्त बनाना समय की मांग है। उन्होंने नई शिक्षा नीति को इसी दिशा में उठाया गया प्रभावी कदम बताया और कहा कि इससे कौशल, संस्कार और नवाचार का मेल होता है जो विकसित भारत की नींव है। विद्यालय विकास के लिए दी सहयोग राशि — महावीर नगर विद्यालय के वर्ष 1996 के पूर्व छात्र जम्बू कुमार जैन, किशन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश महावर, रूपेश मीणा, नितिन जैन, मुरलीधर मालव एवं मीनेश चौरसिया द्वारा विद्यालय को 11 हजार रुपये की राशि भेंट की गई। विद्यालय की एलिमेंट्री शिक्षिकाओं द्वारा 15 हजार रुपये की सहयोग राशि दी गई। छोटे बच्चों के फर्नीचर हेतु जोहरी एंड संस के माधव सोनी द्वारा 1 लाख 10 हज़ार की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता, आरएएस हुकुम कंवर, शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक तेज कंवर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, एडीपीसी रूपेश सिंह, स्नेहलता शर्मा, वार्ड पार्षद योगेन्द्र शर्मा, आरडी वर्मा, महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता मेहरा, सुभाष नगर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू शर्मा सहित विद्यालयों के शिक्षकगण, स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews