News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

सहयोग एवं समन्वय की भावना से ही साकार होगी हरित जयपुर की संकल्पना - जयपुर जिला कलक्टर ने की मिशन हरियालो राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा - अधिकारियों को अभियान के तहत पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करने के दिये निर्देश

जयपुर, 24 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में मिशन हरियालो राजस्थान को सफल बनाने के लिए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी जयपुर में मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए स्वयं नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मिशन हरियालो राजस्थान के तहत आयोजित होने वाले वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आगामी 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर जिले को आवंटित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को मिशन हरियालो राजस्थान के तहत होने वाले विशेष वृक्षारोपण के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, आद्योगिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल एवं सोशल मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों, वन मित्रों के साथ-साथ आमजन की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला भर में अधिक से अधिक पौधारोपण सुनिश्चित करने हेतु नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, वन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग सहित सभी विभागों को लक्षित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक शासकीय कार्यालय परिसर, स्कूल, अस्पताल, चारागाह, सड़क किनारे एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरियालो राजस्थान अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि यह जनभागीदारी से जुड़ा एक जनांदोलन है, जिसके माध्यम से हम अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं इसलिए जन सहयोग एवं समन्वय से अभियान को सफल बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास सुनिश्चित किये जाएं। बैठक में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आयुक्त श्री गौरव सैनी, उप वन सरंक्षक श्री वी. केतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्रीमती विनीता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्रीमती कुंतल विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री देवेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शेर सिंह लुहाड़िया सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, वन विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निमार्ण विभाग, उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, खान विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews