News
Back
जोधपुर डिस्कॉम की एमएंडपी शाखा की प्रगति की समीक्षा बैठक में प्रबंध निदेशक ने दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश
जयपुर 23 जुलाई। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने डिस्कॉम की मीटर एंड प्रोटेक्शन (एमएंडपी) शाखा के कार्यों की प्रगति की बुधवार को न्यू पावर हाउस में आयोजित बैठक में समीक्षा की। यह बैठक हाइब्रिड मोड (सामाजिक एवं वर्चुअल माध्यम) में सम्पन्न हुई जिसमें जोन स्तर के वरिष्ठ अभियंताओं एवं संबंधित अधिकारियों ने सहभागिता की । प्रबंध निदेशक ने फीडर मॉनिटरिंग प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाते हुए सभी 11 केवी फीडरों पर मोबाइल कम्युनिकेशन प्रणाली की स्थापना शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस संदर्भ में ठेका प्रदाता संस्था मैसर्स रेडियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंटरनेशनल प्रा. लि. को जुलाई माह के अंत तक समस्त लंबित कार्य पूर्ण कर विस्तृत प्रतिवेदन मुख्यालय को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ. भंवरलाल ने पावर ट्रांसफॉर्मर में संभावित तकनीकी विफलताओं की रोकथाम हेतु फील्ड स्तर के अभियंताओं को जीपीएस आधारित नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान दिए । साथ ही सभी 33/11 केवी ग्रिड सब-स्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति सूचक यंत्र (पावर इंडिकेटर) की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने एवं उक्त यंत्रों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में अधीनस्थ स्टोरों में वीसीबी एवं अन्य अनुमोदित सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने, उच्च उपभोगकर्ताओं के मीटर बॉक्सिंग कार्य को अभियानगत रूप से शीघ्र पूर्ण करने तथा लाइन लॉस में सुधार लाने के उद्देश्य से उसके नियमित विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए गए। प्रबंध निदेशक द्वारा वितरण प्रणाली से संबंधित सभी सुधारात्मक कार्यों की नियमित प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि आगामी समीक्षात्मक बैठक में संबंधित अधिकारियों का मूल्यांकन कार्य निष्पादन के आधार पर किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने कहा कि निगम द्वारा किए जा रहे समस्त संरचनात्मक एवं तकनीकी सुधारों का प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ताओं को निर्बाध, सुरक्षित, सुलभ एवं गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इन प्रयासों से विद्युत व्यवधानों में कमी आएगी तथा उपभोक्ताओं को अधिक कुशल विद्युत सेवा प्राप्त होगी। इस प्रकार निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, गति एवं उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हुए उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया जाएगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews