News
Back
बच्चों ने देखी विधान सभा, श्री देवनानी ने कहा – बच्चे खूब पढ़े और आगे बढ़े विधान सभा डिजिटल संग्रहालय देखकर अभिभूत हुए बच्चें
जयपुर, 23 जुलाई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधान सभा भवन, सदन और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को देखा। श्री देवनानी ने बाल संबल संस्था के बच्चों से उनके पढ़ाई और रूचि के विषयों के बारे में बातचीत की। श्री देवनानी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई में ध्यान लगाये, खूब पढ़े और आगे बढ़े। विधान सभा डिजिटल संग्रहालय को देखकर बच्चे अभिभूत हुए। श्री देवनानी ने बच्चों के साथ समूह चित्र भी करवाया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews