News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पेयजल परियोजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करें - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री - मानसून सत्र में पेयजल संसाधनों का हो बेहतर प्रबंधन

जयपुर, 23 जुलाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में संचालित पेयजल परियोजनाओं के सभी कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण हों और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए साथ ही मानसून सत्र में पेयजल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराना। जलदाय मंत्री बुधवार को जल भवन में आयोजित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सभी मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं सहित अधीक्षण अभियंताओं को वीसी के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी वृहद एवं लघु परियोजना की सफलता उसकी गुणवत्ता और समयबद्धता पर निर्भर करती है। जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से किए जाएं— जलदाय मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ तेज़ी से पूर्ण किया जाए, ताकि हर घर को ‘नल से जल’ का संकल्प वास्तविकता में बदल सके। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत जो कार्य प्रगतिरत है और मार्च 2023 तक पूर्ण कर दिये है। साथ ही इनकी कार्य पूर्ण करने की अवधि निकल चुकी है ऐसे कार्यों को पूर्ण करने सहित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल से संबंधित कोई भी स्कीम धरातल पर बंद नहीं होनी चाहिए इसे चलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही विभागीय स्तर पर सुनिश्चित की जाए। श्री चौधरी ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने के बाद प्रेशर टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराए और उसके बाद ही मिट्टी भराव करें। साथ ही, खुदाई के बाद निकला मलबा समय पर हटाया जाए साथ ही सड़क मरम्मत के लिए संबंधित संवेदकों को नैचुरल काम्पेक्शन करवाने के बाद ही रोड़ की मरम्मत के लिए पाबंद किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कें पूर्ववत स्थिति में लौटें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। अमृत 2.0 के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें— जलदाय मंत्री ने अमृत 2.0 के अन्तर्गत की गई निविदाएं, कार्यादेश, प्रगतिरत कार्यों सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में गहनता से चर्चा करते हुए कहा कि अमृत 2.0 के सभी कार्य केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 के तहत हैण्डपम्प एवं नलकूप निर्माण की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जो शेष कार्य अभी तक नहीं हुए हैं उन्हें आगामी 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। अवैध कनेक्शन के विरुद्ध हो प्रभावी कार्यवाही— जलदाय मंत्री ने कहा कि अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध संचालित अभियान में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही अवैध कनेक्शनों के चिन्हीकरण के बाद उनके नियमितीकरण के लिए भी विशेष प्रयास किये जाएं। उन्होंने अभियान के तहत वृहद परियोजनाओं सहित सभी योजनाओं से अवैध कनेक्शन लेने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अखिल अरोड़ा, जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी, मुख्य अभियंता एवं अतिरि#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews