News
Back
विधान सभा अध्यक्ष की पहल, विधान सभा में बनेगी कारगिल शौर्य वाटिका, वाटिका में लगाये जायेंगे पांच प्रजातियों के 1100 पौधे, कारगिल विजय दिवस के गौरवमयी अवसर पर होगा कारगिल वीरांगनाओं का सम्मान, श्री देवनानी वाटिका में सिंदूर का पौधा लगाकर करेंगे
जयपुर, 23 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की पहल पर विधान सभा परिसर में कारगिल शौर्य वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। इस वाटिका में हरियाली अमावस्या पर 1100 पौधे लगाये जायेंगे। श्री देवनानी शौर्य वाटिका में सिंदूर का पौधा रौंप कर समारोह का शुभारम्भ करेंगे। वीरांगनाएं शौर्य वाटिका में लगायेगी पौधे - कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी के साथ 21 वीरांगनाएं भी विधान सभा की कारगिल शौर्य वाटिका में पौधे लगायेगी। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर सहित अनेक विधायकगण भी वाटिका में पौधारोपण करेंगे। पांच प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे – राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधान सभा परिसर में कारगिल विजय में शहीद हुए सैनिको की स्मृति में कारगिल शौर्य वाटिका की स्थापना की जा रही है। इस वाटिका में विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी, मंत्रीगण, विधायकगण और वीरांगनाएं शहीदों की याद में पौधे लगायेंगी। श्री देवनानी ने बताया कि इस वाटिका में सिंदूर, एरिका पाम, सांग ऑफ इण्डिया, किसना फाइकस और क्रोटोन प्रजाति के पौधे लगाये जायेंगे। समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता वाले पौधे लगाये जायेंगे- श्री देवनानी ने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने वाले यह पौधे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के प्रतीक है। सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बनाने वाले इन पौधों की पत्तियों का उपयोग पारम्परिक चिकित्सा प्रणाली में उपयोग किया जाता है। वीरांगनाओं का होगा सम्मान – राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के गौरवमयी अवसर पर आयोजित होने वाले इस समारोह में ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध 1999) में प्रोणोत्सर्ग करने वाले शूरवीरों (बैटल कैजुएलिटी- फेटल) की 21 वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा। वीरांगनाओं को शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जावेगा। श्री देवनानी ने बताया कि सम्मानित होने वाली वीरांगनाएं सीकर, झुंझुनू, चूरू, जयपुर और कोटपुतली – बहरोड जिले की निवासी है। शहीदों को समर्पित होगी शौर्य वाटिका – राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि कारगिल युद्ध जो 1999 में कारगिल सेक्टर में लडा गया था, वह भारतीय सेना के साहस और बलिदान का महत्वपूर्ण उदाहरण है। शौर्य वाटिका इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरता को समर्पित है। यह समाज के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना को विकसित करने और उन्हें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देने का माध्यम है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews