News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुआ 'सृजन की सुरक्षा' वृक्षारोपण अभियान

जयपुर, 21 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बूज जमवारामगढ जयपुर में 'सृजन की सुरक्षा' स्कीम के तहत विधिक जागरूकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला पवन कुमार जीनवाल एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय पल्लवी शर्मा ने ग्राम पंचायत बूज में 14 नवजन्मी बालिकाओं के जन्म के उपलक्ष्य में उनके परिजनों, स्कूली विद्यार्थीगण व स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर एवं उन पर राखी बंधवाकर नवजन्मी बालिकाओं को हरित बालिका विशिष्ट पहचान पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय श्रीमती पल्लवी शर्मा द्वारा बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहन देने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ''सृजन की सुरक्षा'' नामक अभियान की शुरूआत की गई है जिसमें प्रत्येक जिला स्तर पर एक ग्राम पंचायत को चिन्हित कर उसमें जन्म लेने वाली बालिकाओं के परिजनों के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से 11 पौधे लगवाए जाएंगे। श्री पवन कुमार जीनवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित रखना तथा कन्या भ्रूण हत्या व बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने में सहयोग प्रदान करना व बालिका शिक्षा को बढावा देना है। इसी उद्देश्य से आज यहा ग्राम पंचायत बूज में वर्ष 2025 में जन्म लेने वाली 14 बालिकाओं के परिजनों के माध्यम से वृक्षारोपण करवाया जाकर उन्हे बालिकाओं के महत्व व बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही श्री जीनवाल ने निःशुल्क विधिक सहायता एवं नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत नालसा थीम सॉंग 'एक मुठ्ठी आसमान' से की गई इस दौरान प्रेजेंटेशन के रूप में 'लोकपाल विडियो' भी जनजागरूकता हेतु प्रदर्शित किया गया। इस दौरान टाबर संस्थान द्वारा बालिका भ्रूण हत्या एवं महिला शिक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती विनिता कालिया सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जमवारामगढ़, श्री ललित कुमार मीना उपखण्ड अधिकारी जमवारामगढ, श्री राजेश मीना सहायक कलक्टर जमवारामगढ, श्री मनीष कुमार मीना ग्राम विकास अधिकारी बूज, श्री करण मीना सरपंच बूज, श्री कुंज बिहारी सारडा समाज सेवी, श्री सज्जन कुमार सोनी समाज सेवक, श्री रामराय मीना प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूज आदि उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews