News
Back
राजभवन में 21 जुलाई को सायं 4 बजे आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह— राज्यपाल श्री बागडे मुख्य न्यायाधीश श्री के. आर. श्रीराम को शपथ दिलाएंगे
जयपुर, 20 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे 21 जुलाई, सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री के. आर. श्रीराम को शपथ दिलाएंगे। राजभवन में सायं 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews