News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

श्री देवनानी ने नर्मदा के तट पर की पूजा अर्चना- श्री देवनानी ने किये महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन— पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना— काल भैरव मंदिर भी गये श्री देवनानी

जयपुर, 15 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान उज्जैन पहुँचे। श्री देवनानी ने उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। श्री देवनानी ने प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्री देवनानी ने कहा कि शिव शाश्वत चेतना के प्रतीक है। उन्होंने भगवान महाकाल को कोटि-कोटि नमन करते हुए देश-प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि की प्रार्थना की। श्री देवनानी ने नर्मदा तट पर और ओंकारेश्वर महादेव ज्योर्तिलिंग मंदिर में श्रावण मास पर्व पर पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्री देवनानी ने काल भैरव मंदिर में भी दर्शन कर पूजा की। इस मौके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी मौजूद थे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews