News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मुख्यमंत्री निवास, उप मुख्यमंत्री निवास तथा ऊर्जा मंत्री के राजकीय आवास पर लगाए स्मार्ट मीटर

जयपुर, 11 जुलाई। जयपुर डिस्कॉम अपने विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को 8 सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर स्थापित 180 किलोवाट तथा 40 किलोवाट के दो कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। वहीं गुरुवार को उप मुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी तथा उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचन्द बैरवा के सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवासों तथा ऊर्जा राज्यमंत्री श्री हीरालाल नागर के हॉस्पिटल रोड स्थित राजकीय आवास में स्थापित विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। अधिकारियों के राजकीय आवासों पर शुक्रवार को लगाए स्मार्ट मीटर इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा, चेयरमैन डिस्कॉम्स सुश्री आरती डोगरा तथा राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक श्री सिद्धार्थ सिहाग के गांधीनगर स्थित राजकीय आवासों पर आज स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए गए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इनके जरिए उपभोक्ता अपनी बिजली की खपत का न केवल रियल टाइम आकलन कर सकते हैं बल्कि उपभोग पर हो रहे खर्च को अपनी सुविधा के अनुसार नियंत्रित भी कर सकते हैं। इनसे बिलिंग व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी। नई तकनीक के यह स्मार्ट मीटर बिजली उपभोग की शुद्धता के साथ गणना करते हैं। अब तक प्रदेश में 3 लाख 26 हजार 598 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews