News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

जयपुर, 9 जुलाई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री देवनानी ने अपने संदेश में कहा कि गुरु न केवल ज्ञान के दीपक हैं, बल्कि आत्मा की दिशा के द्रष्टा भी हैं। जीवन की प्रत्येक दिशा में जब हम अंधकार और भ्रम में होते हैं, तब गुरु सत्य का आलोक बनकर मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपरा में गुरु का स्थान सर्वोच्च है। गुरु ही वह शक्ति हैं, जो व्यक्ति के भीतर सुप्त चेतना को जाग्रत कर उसे आत्म-प्रकाश की ओर अग्रसर करते हैं। आज आवश्यकता है कि हम अपने जीवन में गुरुत्व के उस मर्म को समझें जो केवल किसी व्यक्ति के रूप में नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, सत्पथ और आत्मबोध के रूप में उपस्थित है। श्री देवनानी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन में सच्चे गुरु के मार्गदर्शन में चरित्र, विचार और कर्तव्य की श्रेष्ठता को अपनाएं। गुरु-शिष्य परंपरा ही वह आधार है जिसने भारत को आध्यात्मिकता, ज्ञान और नैतिकता का वैश्विक प्रकाशस्तंभ बनाया है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews