News
Back
सुशासन का दूसरा नाम बना पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर— जयपुर के फागी में साकार हुई पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की संकल्पना - जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रशासन के प्रयास लाए रंग
जयपुर, 09 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत जयपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजत शिविर सुशासन की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिला फागी उपखण्ड के सवाई जयसिंहपुरा पंचायत के बकूनी गांव में। जहां जिला प्रशासन की पहल से बुधवार को 59 खातेदारों के बीच 70 साल पुराने 28 खसरों की 192 बीघा भूमि विवाद का सुखद अंत हुआ। उपखण्ड अधिकारी श्री राकेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके तहत सवाई जयसिंहपुरा के बूकनी गांव में 70 सालों से चले आ रहे भूमि विवाद के निस्तारण के लिए प्रशासन ने लगातार 8 दिनों तक पक्षकारों से समझाइश कर सहमति के लिए प्रेरित किया। सहमति प्रदान करने के बाद उपखण्ड अधिकारी श्री राकेश कुमार ने तहसीलदार श्री रवि शेखर चौधरी को बंटवारे हेतु रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। राजस्व दल ने एक ही दिन में बंटवारा रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की। जिसके बाद 28 खसरों की कुल 192 बीघा भूमि का 59 खातेदारों के बीच सफलतापूर्वक बंटवारा किया गया। बंटवारे के बाद 59 खातेदारों के 300 से ज्यादा परिजन खुश नजर आए, उन्होंने इन शिविरों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आभार जताया। आमजन को मिली मौके पर ही राहत— पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जयपुर जिले में 8 जुलाई तक आयोजित 466 शिविरों में कुल 46 लाख 16 हजार 586 कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग के 20 हजार 951, ग्रामीण विकास विभाग के 3 लाख 98 हजार 711, पंचायती राज विभाग के 4 लाख 54 हजार 632, विद्युत विभाग के 68 हजार 736, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के 22 हजार 664, जल संसाधन विभाग के 64 हजार 972 कार्यों का संपादन किया गया है। वहीं, कृषि विभाग के 68 हजार 301, वन विभाग के 17 लाख 79 हजार 671, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 1 लाख 19 हजार 171, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 6 लाख 99 हजार 889, पशुपालन विभाग के 5 लाख 4 हजार 357, जनजातीय विकास विभाग के 26, शिक्षा विभाग के 4 लाख 5 हजार 79, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 9 हजार 426 एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के 9 हजार 967 कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन कर लाखों आमजन तक राहत पहुंचाई गई है। जयपुर जिले के आमेर उपखंड में आयोजित 23 शिविरों में 3 लाख 99 हजार 600, सांभर में आयोजित 21 शिविरों में 2 लाख 62 हजार 727, जोबनेर में आयोजित 22 शिविरों में 2 लाख 53 हजार 682, जयपुर प्रथम उपखंड में आयोजित 13 शिविरों में 1 लाख 43 हजार 25, दूदू में आयोजित 18 शिविरों में 2 लाख 12 हजार 784, मौजमाबाद में आयोजित 22 शिविरों में 2 लाख 32 हजार 75, फागी में आयोजित 19 शिविरों में 2 लाख 76 हजार 979, शाहपुरा में आयोजित 32 शिविरों में 3 लाख 70 हजार 723, बस्सी में आयोजित 51 शिविरों में 5 लाख 69 हजार 958 कार्यों का निस्तारण किया गया। वहीं, किशनगढ़ रेनवाल में आयोजित 25 शिविरों में 2 लाख 1 हजार 191, सांगानेर में आयोजित 15 शिविरों में 1 लाख 40 हजार 954, चाकसू में आयोजित 46 शिविरों में 3 लाख 84 हजार 312, जमवारामगढ़ में आयोजित 56 शिविरों में 4 लाख 53 हजार 651, रामपुरा डाबड़ी में आयोजित 35 शिविरों में 2 लाख 52 हजार 905, चौमूं में आयोजित 47 शिविरों में 3 लाख 27 हजार 719, माधोराजपुरा में आयोजित 21 शिविरों में 1 लाख 34 हजार 301 कार्य हुए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews