News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

केंद्रीय वन मंत्री एवं वन राज्यमंत्री ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की— वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधारोपण करने का किया आह्वान, पं. धर्मवीर शर्मा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

जयपुर, 5 जुलाई। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव तथा पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने अलवर जिले के पुराना भूरासिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड मां के नाम अभियान जन-जन का अभियान बन गया है जिसमें सभी देशवासी पौधोरोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वर्षाऋतु का समय चल रहा है और यह समय पौधे लगाने का सबसे उपयुक्त समय है। अतः प्रकृति के प्रति अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पं. धर्मवीर शर्मा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं। केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव तथा वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नेता पं. धर्मवीर शर्मा के जन्मदिवस पर पुराना भूरासिद्ध मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जन्मदिन व अन्य कार्यक्रमों के अवसर प#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews