News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

7 जुलाई को 3 घंटे के विद्युत शटडाउन की वजह से बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के इन्टेक पम्प हाउस व सूरजपुरा जल शोधन संयंत्र पर विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से रहेगी बाधित - प्रभावित क्षेत्रों में 7 जुलाई की सायं कालीन पेयजल सप्लाई रहेगी आंशिक बाधित

जयपुर, 5 जुलाई। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा 132 के.वी. जी.एस.एस. थडोली पर स्थापित उपकरणों की प्रिवेंटिव मेंटिनेंस हेतु 7 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक 3 घंटे का विद्युत शट-डाउन लिया जायेगा। शट-डाउन के दौरान बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के इन्टेक पम्प हाउस व सूरजपुरा जल शोधन संयंत्र पर विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी, जिसके कारण लगभग 5 घंटे के अन्तराल के बाद पेयजल उत्पादन एवं वितरण प्रणाली सामान्य होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क्षेत्र द्वितीय जयपुर श्री शुभांशु दीक्षित ने बताया कि शटडाउन के दौरान मालपुरा, झिराना, बस्सी, निवाई, टोंक, फागी, सांभर, फुलेरा, दूदू, जोबनेर और चाकसू क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण एवं जयपुर शहर में प्रतापनगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापूनगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाईन ज्योतिनगर, शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्यामनगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाड़ा, बी. के. आई. विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालपाड़ी, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, जगतपुरा, खो नागोरियान, इन्दिरा गाँधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाषनगर, सीतापुरा, चारदीवारी क्षेत्र और पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की 7 जुलाई की सायंकालीन पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी। समस्त पेयजल सप्लाई 8 जुलाई से नियमित रूप से सुचारू होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने प्रभावित आमजन से अनुरोध किया है कि समुचित मात्रा में पेयजल संग्रहित कर उपयोग करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews