News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

बच्चा बड़ा होकर राम बनेगा या रावण ये शिक्षक के हाथ, बच्चों को भविष्य के हिसाब से गढ़े शिक्षक -शिक्षा मंत्री —बारां में देवपुरा बंजारा स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया,संस्कृत विषय के अध्यापक के पद सृजित करने के निर्देश

जयपुर, 5 जुलाई। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा है कि बच्चे का भविष्य कैसा होगा ये स्कूल के शिक्षकों के हाथ में है। स्कूल में शिक्षक यदि अच्छा पढ़ाता है। बच्चों को अच्छे संस्कार देता हैं तो वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बनेगा लेकिन यदि शिक्षक अपने कर्तव्य में लापरवाही करता है तो बच्चों को नुकसान होता है। बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह है। वह बड़ा होकर राम जैसा बनेगा या रावण की तरह होगा ये शिक्षक पर निर्भर करता है। शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। श्री दिलावर शनिवार को अंता में महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय रातडिया में आयोजित पुस्तकालय कक्ष के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का विशेष जोर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर है। इसके लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है। हमने प्रदेश के सभी 970 महात्मा गांधी विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ कर दिए हैं ताकि बच्चों को विज्ञान विषय के अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़े। हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश के 96 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 99 विद्यालय में अतिरिक्त संकाय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्र के प्रथम दिन ही विद्यालय क्रमोन्नत करने और संकाय खोलने की आदेश जारी हुए हैं। 11 हजार 576 शिक्षकों को महात्मा गांधी स्कूलों में लगाया गया है ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। शीघ्र ही शेष रिक्त पदों को भी भर दिया जाएगा। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय एवं वाचनालय भवन का लोकार्पण किया। यहां उपस्थित बच्चों से वार्ता भी की। इसके बाद विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा स्कूल भवन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का लोकारण भी किया। शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने इस अवसर पर दानदाताओं का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री दिलावर ने स्कूल में इंटरलॉकिंग के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा देवपुरा बंजारा स्कूल, अंता को उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत करने तथा अलीपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के अगले वर्ष भवन निर्माण करवाने की घोषणा की। साथ ही, पटूंदा स्कूल में संस्कृत विषय के अध्यापक लगाने के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बारां को दिए। इसके अलावा इसी विद्यालय में उर्दू विषय के विद्यार्थी नहीं होने के कारण उर्दू विषय के शिक्षक को तत्काल रिलीव करने के आदेश दिए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews