News
Back
आरएएस (मुख्य) परीक्षा-2024_ विभागीय कर्मचारी, उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं दिव्यांग श्रेणी (एचएच/एचआई) के अभ्यर्थियों को अपलोड करना होगा प्रमाण-पत्र
जयपुर, 4 जुलाई। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 के चारों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा में उपस्थित रहे विभागीय कर्मचारी, उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं दिव्यांग श्रेणी में हार्ड ऑफ हियरिंग/हियरिंग इंपेयरमेंट के अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। मुख्य परीक्षा के चारों विषय में से किसी भी विषय में अनुपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज अपलोड नहीं किए जाने हैं। आयोग सचिव ने बताया कि आरएस मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 17 व 18 जून 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के अंतर्गत कतिपय हॉरिजोंटल श्रेणी के उक्त वर्गों से संबंधित अभ्यर्थियों को उनके आवेदित हॉरिजोंटल वर्ग के संबंध में आवश्यक प्रमाण पत्र 5 से 19 जुलाई 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक अपलोड करने होंगे। निर्धारित अवधि के बाद इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। दस्तावेज अपलोड प्रक्रिया व निर्देश— संबंधित श्रेणी अनुसार निर्धारित प्रमाण पत्र एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रुटमेंट पोर्टल में "माय रिक्रूटमेंट" सेक्शन के अंतर्गत "एडिट एप्लिकेशन" सेक्शन में "आइडेंटिफिकेशन एंड एनक्लोजर" सेक्शन पर दिए गए डॉक्यूमेंट लिंक को क्लिक कर अपलोड किए जा सकते हैं। उक्त प्रक्रिया अनुसार विभागीय कर्मचारी श्रेणी के अभ्यर्थियों को विभागीय कर्मचारी का प्रमाण पत्र (आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रेस नोट के साथ संलग्न प्रपत्र में विभागीय कर्मचारी की सूचन तैयार कर) अपलोड करना होगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के अभ्यर्थियों को उनके द्वारा अर्जित खेल प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग श्रेणी में (एचएच/एचआई) के अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews