News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें – डॉ. भंवरलाल

जयपुर, 4 जुलाई। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उपभाक्ताओं की जनसुनवाई की एवं विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में चोहटन विधायक श्री आदूराम मेघवाल, श्री अंतराम विश्नोई सहित अनेक जनप्रतिनिधि,जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी व प्रशिक्षु आईएएस छाया सिंह उपस्थित रहे। राजस्व वसूली में शिथिलता बर्दाश्त नहीं – प्रबंध निदेशक बैठक में प्रबंध निदेशक ने राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा ​कर कहा कि आवंटित लक्ष्य शत-प्रतिशत अर्जित करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बकाया राशि की वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिक छीजत वाले उपखंड के अधिकारियों को इसे नियंत्रित करने हेतु सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 60 से अधिक परिवादों की सुनवाई— जनसुनवाई में प्रबंध निदेशक ने 60 से अधिक परिवादों की सुनवाई की। इनमें घरेलू व कृषि कनेक्शन, जले, खराब या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, बिल संशोधन आदि से जुड़े मामले प्रमुखता से शामिल रहे। बालोतरा एवं जैसलमेर जिलों से भी कई परिवादी जनसुनवाई में पहुंचे। कुसुम योजना के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश— डॉ. भंवरलाल ने कहा कि कुसुम योजना के तहत स्थापित होने वाले सोलर प्लांट से आमजन को सस्ती और निर्बाध बिजली मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को कुसुम ए और सी के प्रोजेक्टों में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। स्मार्ट मीटर, आरडीएसएस, पीएचईडी कनेक्शन की समीक्षा— बैठक में घरेलू कनेक्शन, खराब मीटर बदलने, आरडीएसएस कार्य, कृषि कनेक्शन, पीएचईडी के कनेक्शन, स्मार्ट मीटर, पीएम सूर्य घर योजना, सतर्कता जांच, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रसारण निगम के कार्यों पर भी चर्चा हुई। संपर्क पोर्टल की शिकायतों का त्वरित समाधान आवश्यक – जिला कलेक्टर बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवादियों से सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान कर संतुष्टि सुनिश्चित की जाए ताकि असंतुष्ट परिवादों की संख्या न्यूनतम रहे। जनप्रतिनिधियों ने रखीं ये मांगें— चोहटन विधायक श्री आदूराम मेघवाल व श्री अंतराम विश्नोई ने प्रबंध निदेशक से भेंट कर लम्बित घरेलू व कृषि कनेक्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने तथा प्रसारण एवं वितरण निगम की विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाने की मांगें रखीं। जेईएन हिमांशु वर्मा निलम्बित— उपभोक्ताओं की शिकायतों, कार्य में लापरवाही और प्रगति में खराब प्रदर्शन के कारण प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल के निर्देश पर फागलिया जेईएन श्री हिमांशु वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन श्री एन.के. जोशी ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अधीक्षण अभियंता बाड़मेर श्री अशोक कुमार मीना, प्रावैधिक सहायक-प्रबंध निदेशक जोधपुर श्री प्रकाश जैन, अधीक्षण अभियंता पीपीएम जोधपुर श्री ए.के. रमणानी, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी जोधपुर श्री के.एल. रेगर, एवं बाड़मेर वृत्त के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews