News
Back
विधानसभा अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी— सहकारिता एक वैश्विक जागरूकता आंदोलन - श्री देवनानी
जयपुर, 4 जुलाई। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस, 5 जुलाई पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि सहकारिता एक वैश्विक जागरूकता आंदोलन है जिसमें दुनिया की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण की चुनौतियों का समाधान है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews श्री देवनानी ने कहा है कि सहकारिता सामाजिक दर्शन है। यह सहयोग सिखाता है, जो वैश्विक समस्याओं का समावेशी, भावपूर्ण और टिकाऊ समाधान का मार्ग है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस भविष्य के निर्माण की दिशा में एक सामूहिक संकल्प लेने का दिवस है।