News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय संबल पखवाडे में वर्षो बाद हुआ सपना साकार — भूमिहीन सूरजी देवी को मिला रियायती दर पर भूखण्ड

जयपुर, 04 जुलाई। सूरजी देवी पत्नी राजेंद्र रैगर ग्राम सिंगोद खुर्द तहसील चौमू जिला जयपुर की मूल निवासी है। विवाह के 40 वर्ष से अधिक समय गुजरने के बावजूद भी उसके पति के पास आवासीय भूखंड नहीं होने के कारण स्थायी रूप से आवास निर्माण का कार्य नहीं हो पाया। अत्यंत ही गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाली सूरजी देवी के पास किसी प्रकार का कोई भूखण्ड उपलब्ध नहीं होने पर ग्राम पंचायत द्वारा कमजोर वर्ग के लोगो को रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराने की जानकारी मिलने पर उसने वर्ष 2024 में ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया जिसके फलस्वरूप शुक्रवार को प. दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय संबल पखवाड़ा शिविर सिंगोद खुर्द में शिविर प्रभारी डॉ विजयपाल विश्नोई तहसीलदार चौमू व विकास अधिकारी सानू अग्रवाल पंचायत समिति गोविन्दगढ़ व शिविर सहप्रभारी मुकेश वर्मा एवं प्रशासक संजना देवी द्वारा उसे 111.11 वर्गगज का आवासीय पट्टा जारी किया गया जिससे उसके परिवार की खुशी का ठीकाना नहीं रहा। उसके जैसे गरीब परिवारो को रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड उपलब्ध करवाने व उसका पट्टा जारी करने पर सूरजी देवी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का प्रदेश में चलाये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय संबल पखवाड़ा के अन्तर्गत लगने वाले शिविरों के सार्थक संचालन के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews