News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विधान सभा अध्यक्ष का श्री रामचन्‍द्र मिशन द्वारा अभिनंदन, जैव विविधिता के लिये राजस्‍थान में श्री रामचन्‍द्र मिशन द्वारा कार्य किये जाने की पहल, श्री देवनानी से मिला मिशन का प्रतिनिधि दल

जयपुर, 03 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से गुरूवार को विधान सभा में रामचन्‍द्र मिशन के प्रतिनिधि दल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि दल में मिशन के राज्‍य समन्‍वयक श्री विकास मोगे, अजमेर जोन समन्‍वयक कर्नल अमर सिंह, डूंगरपुर-बांसवाडा जोन समन्‍वयक श्री मुकेश पटेल, जयपुर सेंट्रल समन्‍वयक श्री राकेश भारद्वाज और अभयासी श्री के.के.शर्मा ने अध्‍यक्ष श्री देवनानी का शोल ओढ़ाकर और पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर अभिनंदन किया। श्री देवनानी को प्रतिनिधि दल ने मिशन का साहित्‍य और पदम भूषण श्री कमलेश डी पटेल का मुख्‍यालय में आने का निमंत्रण पत्र भेंट किया। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी को प्रतिनिधि दल ने बताया कि गैर लाभकारी संगठन — श्री रामचन्द्र मिशन और 1945 में स्‍थापित हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट ध्यान के माध्यम से मानव जीवन में नव संचार लाने का काम कर रहे है साथ ही पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता और अखण्डता की रक्षा करने का भी प्रयास किया जा रहा है। दल ने 21 दिसम्‍बर को विश्‍व ध्‍यान दिवस विधान सभा में मनाये जाने का अनुरोध किया। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी को प्रतिनिधि दल ने बताया कि 2020 में पदम भूषण श्री कमलेश डी पटेल ने हैदराबाद के पास 1400 एकड़ के क्षेत्र में संगठन का मुख्यालय कान्हा शांति वनम् स्थापित किया। संस्‍था के स्वयंसेवकों ने 2014 में दक्कन के पठार की बंजर भूमि पर काम करना शुरू किया, जिसका एकमात्र उद्देश्य इस जगह को हरा-भरा बनाना था जो कि "हरिता हरम" कार्यक्रम के अनुरूप है, जिसे तेलंगाना राज्य सरकार ने भी शुरुआत से ही लगातार जारी रखा, परिणामस्वरूप, कान्हा शांति वनम् को पर्यावरणीय प्रयासों के लिए बार-बार "हरिता हरम" पुरस्कार और मान्यता से सम्मानित किया गया है। देश के विभिन्न स्थानों पर सड़कों की विस्तारिकरण परियोजनाओं के तहत 1000 से अधिक विकसित पेड़ों को नष्ट होने से बचाकर कान्हा शांति वनम् में स्थानांतरित किया गया। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी को प्रतिनिधि दल ने बताया कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अरावली पर्वत श्रृंखला की 750 कि.मी. बंजर भूमि और वडनगर को विकसित करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसकी प्रक्रिया प्रगति पर है। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी को प्रतिनिधि दल ने बताया कि विश्व के 160 देशों में 16,000 प्रशिक्षकों के नेटवर्क द्वारा 10 मिलियन से अधिक लोगों को ध्यान के अभ्यास से लाभान्वित किया है। 16,000 प्रशिक्षक और हज़ारों स्वयं सेवक जो साइलेंट चेंजमेकर, दाजी के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करने के लिए निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews