News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने किए श्री मुसा माता के दर्शन— सबके मंगल की कामना की

जयपुर, 03 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने गुरूवार को अजमेर में खातौली किशनगढ़ स्थित श्री मुसा माता धाम के दर्शन कर सभी के मंगल की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान देव धर्म को मानने वाले लोगों की संस्कृति का राज्य है। दीनदयाल उपाध्याय के अनुसार अलग-अलग फूलों को माला के रूप में गूंथने वाले धागे का नाम हिन्दू है। राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान शूरवीरों का प्रदेश है। देश पर आक्रांता लूट के लिए नहीं आए थे। उनका उद्देश्य देवधर्म संस्कृति को नष्ट करने का था। इसके लिए हजारों वर्षों तक प्रयास किए। आमजन की श्रद्धा को कम करने के लिए देव मंदिर तोडे गए। विश्व की कई संस्कृतियां इसी कारण नष्ट हुई, धर्म परिवर्तन के लिए भी विवश किया गया। इस सबके बीच भारत की सनातन संस्कृति अब भी विद्यमान है। श्री मूसा माता चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री काशीनाथ दरक तथा सचिव श्री रमेश दरक ने ट्रस्ट तथा मंदिर की गतिविधियों के बारे में अपनी बात रखी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews