News
Back
राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययन की सुविधाओं का हुआ विस्तार, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 177 उच्च प्राथमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत, आवश्यक पद किए स्वीकृत
जयपुर, 30 जून। शिक्षा विभाग के 177 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमोन्नत किया गया है। राज्य बजट घोषणा की पालना में इन विद्यालयों का क्रमोन्नयन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण प्रसार के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर इस बजट घोषणा की जल्द से जल्द पालना करने के निर्देश दिए थे। स्कूली शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि सोमवार को ही 289 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नये विषय खोले गये जिसमें प्रमुखतः विज्ञान संकाय के गणित एवं जीव विज्ञान हैं। इसके अतिरिक्त 970 महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त नामांकन होने के चलते नये विज्ञान संकाय खोले गये हैं जिससे वहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं गणित के अध्ययन की सुविधा मिले। कमोन्नत किये गये विद्यालयों, नये संकाय एवं विषय हेतु इन विद्यालयो में प्रधानाचार्य के 177, व्याख्याता के 4277, वरिष्ठ अध्यापक के 1062, अध्यापक लेवल-1 एवं 2 के 708, प्रयोगशाला सहायक के 982, कनिष्ठ सहायक के 177 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 177 नये पद सृजित करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के इस कदम से विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ने के साथ ही विद्यार्थियों को संकाय एवं विषय हेतु अतिरिक्त विकल्प प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जयपुर को सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स के रूप में स्थायी संचालन की बजट घोषणा की कियान्विति हेतु आवश्यक राशि का आवंटन किया गया है।